एक ग्न्यू/लिनक्स यूजर/एडमिनिस्ट्रेटर होते हुए आपको कभी ना कभी कमांड लाइन पर काम करना ही पड़ेगा । ग्न्यू/लिनक्स सिस्टम में सैकड़ों कमांड होती है । कभी ना कभी आपको इन कमांड की बारे में अधिक जानकारी की आवश्यकता पड़ेगी। या फिर कभी आपको यह पता लगाने की आवश्यकता होती है कि जो काम आप करना चाहते हैं उसके लिए कोई कमांड उपलब्ध है क्या।
अगर आपको यह पता है कि कमांड के बारे में मदद कैसे पाई जा सकती है और कौन सी कमांड क्या करती है तो इससे आप अपना बहुत समय बचा सकते हैं और आपको इंटरनेट पर जाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।
तो चलिए देखते हैं कौन से अलग-अलग विकल्प है जिनसे हम कमांड लाइन में मदद प्राप्त कर सकते हैं।
किसी काम के लिए कोई कमांड ढूंढना।
जैसे कि मैंने पहले कहा ग्न्यू/लिनक्स सिस्टम पर सैकड़ों कमांड है जिनमें से बहुत सारी हमें मालूम भी नहीं होती। कई बार हम जो काम करना चाहते हैं उसके लिए कमांड पहले से ही उपलब्ध होती है पर हमें पता नहीं होता।
लिनक्स में ऐसी कमांड के बारे में पता लगाने के लिए एक बहुत ही बढ़िया कमांड है जिसको हम एप्रोपोस 'apropos' कहते हैं ।
इस कमांड की मदद से आप कुछ शब्द देकर उससे संबंधित कमांडो की सूची पा सकते हैं।
नीचे दिए गए उदाहरण को देखें तो हमें पता लगेगा कि हम कमांड के बारे में कैसे पता लगा सकते हैं।
apropos compress
इस तरह आप अपने काम की कमांड ढूंढ सकते हैं।
कमांड के बारे में संछिप्त मदद कैसे पाएं ।
हर लिनक्स कमांड में खुद से ही उसके बारे में जानकारी देने की व्यवस्था होती है। यह जानकारी आप कमांड के आगे --help लिख कर पा सकते हैं।
command --help
इस तरह आप कमांड के प्रयोग के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
कमांड का मैनुअल पेज।
हर एक कमांड जब आपके कंप्यूटर में स्थापित की जाती है उसके साथ ज्यादातर उसका मैनुअल पेज भी स्थापित किया जाता है। इस मैनुअल पेज को देखने के लिए आपको मैन (man) कमांड का प्रयोग करना होता है। नीचे उदाहरण दिया गया है।
man command
man cat
आप मैनुअल पेज में एरो की की मदद से ऊपर नीचे घूम सकते हैं तथा 'q' की दवा के मैनुअल पेज से बाहर निकल सकते हैं।
मैन कमांड स्वयं में भी एक बहुत बड़ी कमांड है इसके बारे में और जानकारी के लिए आप 'man man' लिख कर और जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
man man
कमांड के बारे में इन्फो पेजेस (Info pages)।
इन्फो पेजेस हर कमांड के बारे में आपको विस्तृत जानकारी प्रदान कर सकते हैं। इन्फो पेजेस मैन पेजेस की तुलना में काफी अधिक जानकारी देते हैं और इनमें कई उदाहरण भी दिए हुए होते हैं।
इन्फो पेज एक वेब ब्राउज़र की तरह काम करते हैं जिसमें आप आगे पीछे जा सकते हैं और दिए हुए लिंक से अलग-अलग भाग में भी जा सकते हैं।
info command
info ls
तो यह है कुछ बढ़िया और आसान तरीके जिनसे आप कमांड के बारे में आसानी से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और आपको इंटरनेट पर जाने की भी आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
Add new comment